चंडीगढ़, सतीश भारद्वाज: हरियाणा के नए पुलिस महानिदेशक (DGP) की नियुक्ति को लेकर संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने बुधवार को दिल्ली में अहम बैठक बुलाई है। बैठक में हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी और वर्तमान में DGP ओपी सिंह के शामिल होने की चर्चाएं है। जिसके लिए हरियाणा सरकार पहले ही UPSC को 5 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का पैनल भेज चुकी है। बैठक के बाद UPSC तीन नामों को शॉर्टलिस्ट कर हरियाणा सरकार को भेजेगा, जिनमें से एक नाम पर अंतिम मुहर लगेगी। जिससे नववर्ष पर नए डीजीपी की ताजपोशी हो सकती है।
*सरकार ने UPSC को 5 IPS अफसरों के नाम भेजें थे*
हरियाणा सरकार की तरफ से पहले पांच नाम भेजें थे, जिनमें शत्रुजीत कपूर (1990 बैच),एस.के. जैन (1991 बैच),अजय सिंघल (1992 बैच),आलोक मित्तल (1993 बैच) वअर्शिंदर सिंह चावला (1993 बैच)वहीं डीजी जेल आलोक राय की एक्सटेंशन 31 दिसंबर को समाप्त हो रही है। जिनकी 30 सितंबर को रिटायरमेंट होनी थी, लेकिन उन्हें बाद में 90 दिन की एक्सटेंशन दी गई थी,जो बुधवार को समाप्त हो रही है। पुनर्नियुक्ति के बाद उन्हें दोबारा डीजी जेल की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
वहीं रिटायरमेंट से पहले पंचकूला में मीडिया से बातचीत में आलोक राय ने कहा कि यदि सरकार कोई नई जिम्मेदारी सौंपती है तो वे उसे निभाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने बताया कि जेलों में गैंगस्टर कल्चर खत्म करने के लिए प्रदेशभर में 52 गैंगस्टरों की जेल ट्रांसफर की गई।हरियाणा में DGP पद को लेकर लॉबिंग तेज हो गई है। पैनल में शामिल आलोक मित्तल और अजय सिंघल के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, इनमें से किसी एक के नाम पर अंतिम मोहर लग सकती है। बताया जा रहा है कि UPSC औपचारिक बैठक के बिना भी तीन नामों की सूची भेज सकता है। ऐसी स्थिति में सरकार 31 दिसंबर की रात तक नए DGP की नियुक्ति का आदेश जारी कर सकती है।

