गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज : गुरुग्राम की कालोनी सूरत नगर फेस-1 में समाजसेवी राकेश तंवर की ओर से आयोजित मकर संक्रांति समारोह में पहुंचे राज्य स्तरीय दिशा समिति हरियाणा के सदस्य एवं कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक नवीन गोयल ने कहा कि हर त्योहार हमारी सांस्कृतिक, धार्मिक एकता का प्रतीक होता है। हमें धूमधाम से त्योहारों को मनाना चाहिए। हमारी सनातन संस्कृति में हर त्योहार हमें यही संदेश देता है कि हम एकता और भाईचारे को बढ़ावा दें। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में रागनी कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। सेंकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी यहां मौजूद रहे। इस दौरान विशाल भंडारा भी आयोजित किया गया।सुबह से लेकर दोपहर बाद तक लगातार चले इस कार्यक्रम में दोपहर को पहुंचे मुख्य अतिथि नवीन गोयल व डा. डी.पी. गोयल का राकेश तंवर के नेतृत्व में पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्षद परमिंदर कटारिया पार्षद महावीर यादव, पार्षद दिनेश दहिया, पार्षद प्रशांत भारद्वाज व पूर्व पार्षद योगेंद्र सारवान का भी राकेश तंवर व उनकी टीम की ओर से भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में जनक राज बापोड़ा पार्टी, मुकेश पटौदी कलां, रजनी शर्मा व अनिल फौजी मानहेरू ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों, रागनियों के माध्यम से हरियाणा संस्कृति का प्रचार-प्रसार करते हुए लोगों का मनोरंजन किया।
समारोह को संबोधित करते हुए नवीन गोयल ने कहा कि मकर संक्रांति पर्व भारत में एक प्रमुख एवं प्राचीन लोक पर्व के रूप में मनाया जाता है। यह पर्व सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने का प्रतीक है, जो हर वर्ष जनवरी के मध्य में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस दिन से सूर्य उत्तरायण होता है और दिन बड़े होने लगते हैं। इसलिए इसे शुभ और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना गया है। नवीन गोयल ने आगे कहा कि हम सब अपने तीज-त्योहारों पर अपने देश, प्रदेश, समाज, क्षेत्र की तरक्की के लिए ही कामना करें। हमें अपने पुरुषार्थ से खुद को साबित करना चाहिए।डा. डी.पी. गोयल ने इस भव्य आयोजन के लिए समाजसेवी राकेश तंवर को बधाई देते हुए कहा कि हम सबकी जो आस्था है, वह ऐसे ही बनी रहनी चाहिए। आपसी प्रेम, भाव ही हमारी शक्ति है। हमें सशक्त रहकर समाज में काम करना है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम हर कदम तरक्की की राह पर चले, यही हम सबका प्रयास है और रहेगा। उन्होंने कहा कि नया साल 2026 हर किसी के जीवन में नई खुशियां, नई उपलब्धियां लेकर आए, यही भगवान से कामना है।
कार्यक्रम के आयोजक समाजसेवी राकेश तंवर ने कहा कि भाई नवीन गोयल, डा. डी.पी. गोयल ने गुरुग्राम को कैनविन फाउंडेशन के रूप में ऐसा तोहफा दिया है, जो हजारों, लाखों लोगों की सेहत सुधारने का काम कर रही है। उनकी नेक नीयत और सही सोच से गुरुग्राम की जनता लाभान्वित हो रही है। उन्होंने कहा कि उनकी ओर से की गई यह शुरुआत गुरुग्राम के लिए लगातार बढ़ती रहे, यही भगवान से प्रार्थना है। इस अवसर पर काफी संख्या में क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।


