गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि गुरुग्राम आज न केवल हरियाणा बल्कि देश की आर्थिक प्रगति का प्रमुख केंद्र बन चुका है। उन्होंने ‘डबल इंजन’ सरकार के नेतृत्व में संतुलित और समावेशी विकास पर जोर देते हुए कहा कि सरकार शहर और गांव दोनों के समान विकास के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने विकसित गुरुग्राम महारैली में 113.64 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इनमें मल्टी लेवल कार पार्किंग, सामुदायिक केंद्र, सड़क, सीवरेज, पेयजल, हॉस्टल और सब्जी मंडी से जुड़े कार्य शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 11 वर्षों में गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र में 1,909 करोड़ रुपये के विकास कार्य किए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने नए विद्यालय भवन, आधुनिक खेल हॉस्टल, 30 आयुष्मान आरोग्य मंदिर, सिविल हॉस्पिटल, 50 बेड अस्पताल, स्मार्ट बाजार, स्मार्ट सड़कों और सिटी बस टर्मिनल सहित कई घोषणाएं कीं। साथ ही गुरुग्राम, सोहना और पटौदी विधानसभा क्षेत्रों के लिए अतिरिक्त 5-5 करोड़ रुपये देने की घोषणा की। रैली में मंत्री राव नरबीर सिंह, संसदीय बोर्ड सदस्य डाक्टर सुधा यादव व विधायक मुकेश शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
इस मौके पर पटौदी विधायक बिमला चौधरी, सोहना के विधायक तेजपाल तंवर, बावल से विधायक डॉ कृष्ण कुमार, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली, जीएमडीए के सीईओ पी.सी मीणा, सीपी विकास अरोड़ा, डीसी अजय कुमार, निगम आयुक्त प्रदीप दहिया, भाजपा की महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ऊषा प्रियदर्शी, प्रदेश सचिव गार्गी कक्कड़, पूर्व जिला अध्यक्ष कमल यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी, भाजपा गुरुग्राम महानगर के जिला अध्यक्ष अजीत यादव, गुरुग्राम की मेयर राजरानी मल्होत्रा, पूर्व मेयर मधु आजाद, भाजपा के जिला प्रभारी संदीप जोशी, गुरुग्राम निगम पार्षदगण सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


