गुरुग्राम, संवाददाता : सोहना खंड के गांव में गुर्जर समाज सेवा समिति के सहयोग से खरोदा गांव में एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 110 स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ उठाया। शिविर में बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। यह शिविर संजीवनी हॉस्पिटल और ॐ आयुर्वेदा ऑय केयर सेंटर के सहयोग से आयोजित किया गया। शिविर में ECG, रक्तचाप, मधुमेह, आंखों और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से संबंधित विशेषज्ञ चिकित्सकों ने निशुल्क परामर्श दिया और आवश्यक दवाइयाँ वितरित कीं।
गुर्जर समाज सेवा समिति के अध्यक्ष ने बताया कि समिति का मुख्य उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण है। “पहला सुख निरोगी काया” के मंत्र के तहत यह सातवाँ स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। गांव खरोदा के सरपंच ने कहा कि आज की तेज़-तर्रार जिंदगी में लोग स्वास्थ्य पर कम ध्यान दे रहे हैं। ऐसे में समिति द्वारा आयोजित यह शिविर जनता को स्वास्थ्य सेवाओं तक सीधे पहुँचाने का एक सराहनीय प्रयास है।
अध्यक्ष का कहना था कि समिति भविष्य में भी अन्य गांवों में इसी तरह के स्वास्थ्य शिविर आयोजित करेगी ताकि हर नागरिक तक स्वास्थ्य संबंधित सुविधाएँ पहुँच सकें। गुर्जर समाज सेवा समिति और उसके सहयोगियों द्वारा जनहित व समाज हित में किए जा रहे
कार्य की हर तरफ सराहना हो रही है।

