गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज : नगर निगम गुरुग्राम द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टरों के विरुद्ध सख्त रुख अपनाते हुए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को जोन-1 क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 प्रॉपर्टीज को सील किया गया। इन सभी प्रॉपर्टीज पर कुल मिलाकर लगभग 1 करोड़ 32 लाख रुपये का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है।
मंगलवार को जोनल टैक्सेशन अधिकारी पंकज कुमार के नेतृत्व में टैक्स इंस्पेक्टर पंकज सलूजा एवं उनकी टीम ने सीलिंग की यह कार्रवाई पूरी की। निगम अधिकारियों के अनुसार खेड़की दौला क्षेत्र में स्थित दो प्रॉपर्टीज पर क्रमश: 30,82,747 रुपये और 19,72,508 रुपये का टैक्स बकाया था। वहीं मोहम्मदपुर झाड़सा क्षेत्र की दो प्रॉपर्टीज पर 27,35,536 रुपये तथा 22,65,126 रुपये का प्रॉपर्टी टैक्स लंबित पाया गया। इसके अतिरिक्त नरसिंहपुर क्षेत्र में स्थित एक प्रॉपर्टी पर 14,04,967 रुपये तथा पेस सिटी-1 में स्थित एक प्रॉपर्टी पर 18,17,872 रुपये का बकाया होने के कारण नगर निगम द्वारा इन्हें भी सील किया गया। निगम अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर नियमानुसार सीलिंग की प्रक्रिया पूरी की।
नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि प्रॉपर्टी टैक्स नगर निगम की आय का प्रमुख स्रोत है, जिससे शहर की स्वच्छता, सडक़, सीवर, जलापूर्ति और अन्य नागरिक सुविधाओं का संचालन किया जाता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बार-बार नोटिस देने के बावजूद टैक्स जमा नहीं करने वाले बकाएदारों के खिलाफ सीलिंग जैसी सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होंनेने सभी प्रॉपर्टी मालिकों से अपील की है कि वे समय रहते अपना बकाया प्रॉपर्टी टैक्स जमा करें, ताकि किसी भी प्रकार की दंडात्मक कार्रवाई से बचा जा सके। नगर निगम गुरुग्राम आने वाले दिनों में टैक्स डिफॉल्टरों के विरुद्ध अभियान और तेज करेगा।

