गुरुग्राम,सतीश भारद्वाज : नगर निगम गुरुग्राम द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स की वसूली को लेकर डिफॉल्टर प्रॉपर्टी मालिकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को टैक्स ब्रांच जोन-3 की टीम द्वारा उद्योग विहार फेज-1 स्थित एक प्रॉपर्टी को सील किया गया है।टैक्स ब्रांच अधिकारियों ने बताया कि उद्योग विहार फेज-1, गुरुग्राम स्थित प्रॉपर्टी संख्या 187 पर लंबे समय से 2,10,51,817 रुपये का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया था। संबंधित प्रॉपर्टी मालिक को पूर्व में कई बार नोटिस जारी कर टैक्स जमा कराने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन निर्धारित समयावधि में भुगतान नहीं किए जाने के कारण निगम को नियमानुसार सीलिंग की कार्रवाई करनी पड़ी।
निगमायुक्त प्रदीप दहिया के अनुसार, नगर निगम गुरुग्राम द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स वसूली को लेकर किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जा रही है। बकाया प्रॉपर्टी टैक्स नगर निगम की आय का महत्वपूर्ण स्रोत है, जिसका उपयोग शहर की आधारभूत सुविधाओं, स्वच्छता, सड़क, जलापूर्ति एवं अन्य नागरिक सेवाओं के विकास में किया जाता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन प्रॉपर्टी मालिकों ने अभी तक अपना बकाया प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं कराया है, वे शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करें, अन्यथा निगम द्वारा नियमानुसार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

