चंडीगढ़,सतीश कौशिक : लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर भारतीय जनता पार्टी ने हर जिले में यूनिटी मार्च निकालने की एक बड़ी योजना बनाई है। 31 अक्टूबर से 25 नवंबर तक होने वाले सरदार@150 यूनिटी मार्च के दौरान अनेक प्रकार शैक्षणिक प्रतियोगिताएं, सफाई अभियान और अन्य सेवा कार्य किए जाने की कार्य योजना भाजपा ने तैयार कर ली है। बुधवार को रोहतक स्थित भाजपा कार्यालय मंगल कमल में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली,संगठन महामंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा और कार्यक्रम संयोजक प्रदेश उपाध्यक्ष वेदपाल एडवोकेट,प्रदेश के तीनों महामंत्री क्रमशः कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी,डा.अर्चना गुप्ता और सुरेंद्र पूनिया ने प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों, प्रभारियों, प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठकर इसकी पूरी रूपरेखा तैयार की।
भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि 31अक्टूबर से 25 नवंबर तक होने वाले सरदार@150 यूनिटी मार्च की पूरी योजना बनकर तैयार हो गई है। उन्होंने बताया कि सरदार वल्भभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में जिला और लोकसभा स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर कार्यकर्ताओं को कार्य वितरित कर दिए गए हैं। वेदपाल एडवोकेट यूनिटी मार्च के प्रदेश संयोजक व विकास दहिया बनाए गए हैं। श्री बड़ौली ने कहा कि यूनिटी मार्च सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर होने वाला एक राष्ट्र व्यापी जन अभियान है। सरदार पटेल का दृढ नेतृत्व, कूटनीतिक कौशल और राष्ट्रीय एकता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता आज भी पीढ़ियों को प्रेरित करती है। सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर निकाली जाने वाली यह यूनिटी मार्च उनकी अमर विरासत को समर्पित है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा सरदार पटेल के एकीकृत भारत के दृष्टिकोण को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित और आत्मनिर्भर भारत के मिशन से जोड़ते हुए जनभागीदारी से एक राष्ट्रीय अभियान बनाएगी।
यूनिटी मार्च पर कार्यशाला में बोलते हुए श्री बड़ौली ने कहा कि जिला स्तर पर 31 अक्टूबर से 25 नवंबर के बीच ’सरदार @150 यूनिटी मार्च’ आयोजित किया जाएगा। इस यात्रा का हिस्सा प्रदेश के हर जिले के खिलाड़ी, कलाकार समेत पांच-पांच युवा बनेंगे। उन्होंने कहा कि हर लोकसभा क्षेत्र में भी तीन दिवसीय पदयात्रा होगी जिसमें प्रमुख जल स्रोतों के पास सफाई अभियान चलेगा। प्रत्येक दिन 8 से 10 किलोमीटर की यात्रा होगी जिसमें स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा। श्री बड़ौली ने कहा कि इसके बाद यहां से सभी राष्ट्रीय पदयात्रा जो सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्मभूमि से लेकर केवड़िया, गुजरात तक की 150 किलोमीटर की यात्रा है से जुड़ेंगे। इन सभी को चार प्रमुख केंद्रों से होते हुए सरदार पटेल की पावन जन्मभूमि तक बस से पहुंचाया जाएगा। श्री बड़ौली ने कहा कि सरदार पटेल की जन्मभूमि करमसद से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, केवड़िया तक की यात्रा गुजरात में आयोजित होगी। यह राष्ट्रीय पदयात्रा होगी, जिसमें हजारों युवा अभियान का हिस्सा बनेंगे। सभी युवा जन जागरण अभियान के विभिन्न कार्यक्रमों को आगे बढ़ाएंगे। मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि राष्ट्रीय पदयात्रा 26 नवंबर से 6 दिसंबर तक यह करमसद से एकता नगर तक 150 किलोमीटर की यात्रा है। श्री बड़ौली ने कहा कि जिला और लोकसभा स्तर पर यूनिटी मार्च के दौरान प्रमुख जल स्रोतों के पास सफाई अभियान चलाया जाएगा। सामाजिक कल्याण को ध्यान में रखते हुए नशा मुक्ति अभियान के तहत प्रतिज्ञाएं दिलाई जाएंगी, योग और स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन होगा। लाभार्थी जागरूकता अभियान और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से सरकार की योजनाओं, स्वदेशी भारत, आत्मनिर्भर अभियान के बारे में जागरूक किया जाएगा। स्वदेशी मेलों का आयोजन होगा और स्वदेशी अपनाने के लिए संकल्प दिलाते हुए आत्मनिर्भर भारत अभियान को गति दी जाएगी।
प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के सभी स्कूलों, कालेजों के युवाओं को इससे जोड़ने के लिए जागरूकता एवं युवा संपर्क अभियान, शैक्षणिक सस्थानों में एक भारत- श्रेष्ठ भारत, सरदार पटेल के जीवन से जुडे निबंध, वाद- विवाद प्रतियोगिताएं सहित सरदार पटेल के जीवन पर आधारित संगोष्ठियों का आयोजन होगा। राष्ट्रीय पदयात्रा की रूपरेखा के बारे में बताते हुए श्री बड़ौली ने कहा कि ये पदयात्राएं दिल्ली, जयपुर, नागपुर और मुंबई से शुरू होगी। इस दौरान युवा संकल्प, कालेज संपर्क, स्वच्छता अभियान, बाजार संपर्क, वृक्षारोपण, संस्थागत संवाद, पदयात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, योग सत्र जनसंवाद सभाएं की जाएगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पदयात्रा सरदार पटेल के जन्म स्थान से शुरू होगी और उन गांवो से होकर गुजरेगी जहां सरदार पटेल के प्रारंभिक जीवन और मूल्यों को आकार मिला था। यात्रा का समापन राष्ट्रीय एकता के प्रतीक स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर होगा।
