गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज : हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला के मार्गदर्शन में, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) गुरुग्राम द्वारा “हार्वेस्टिंग हार्मोनी: लीगल अवेयरनेस फॉर पॉल्यूशन-फ्री फील्ड्स” अभियान के तहत जिले में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस पहल का मुख्य उद्देश्य किसानों और स्थानीय समुदाय को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना और खेतों को प्रदूषण मुक्त बनाना है। इस अभियान के अंतर्गत गुरुग्राम विश्वविद्यालय के कानून विभाग ने ‘पॉल्यूशन फ्री फील्ड्स ड्राइव’ का आयोजन किया।
कार्यक्रम का फोकस दो प्रमुख मुद्दों—पराली जलाने की समस्या और प्लास्टिक के अत्यधिक उपयोग को रोकने—पर था। यह कार्यक्रम सेक्टर 90 मार्केट, हॉलिडे इन में आयोजित हुआ, जिसमें लगभग 40 छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, लायंस क्लब और नगर निगम मानेसर ने सहयोग प्रदान किया।छात्रों ने एंटी स्टबल बर्निंग प्लेज कैंपेन के माध्यम से किसानों को फसल अवशेष जलाने के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूक किया। पराली जलाने से वायु प्रदूषण बढ़ता है, मिट्टी की गुणवत्ता प्रभावित होती है और श्वसन रोगों का खतरा बढ़ता है। प्रतिभागियों ने कंपोस्टिंग या मशीनों के उपयोग जैसे पर्यावरण-अनुकूल विकल्प अपनाने की शपथ ली। इसके साथ ही, कार्यक्रम में पर्यावरण कानूनों के तहत पराली जलाने की रोकथाम पर भी चर्चा की गई।साथ ही, कार्यक्रम में प्लास्टिक प्रतिबंध प्रवर्तन अभियान भी शामिल था। इसके तहत एकल-उपयोग प्लास्टिक के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला गया, जो खेतों, नालों और पारिस्थितिक तंत्र को प्रदूषित करता है। छात्रों ने प्लास्टिक थैलों के स्थान पर पर्यावरण-अनुकूल विकल्प वितरित किए और समुदाय को टिकाऊ आदतें अपनाने तथा प्लास्टिक प्रतिबंध कानूनों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया।

डीएलएसए गुरुग्राम के सचिव राकेश कादियान ने किसानों से आग्रह किया कि कोई भी किसान पराली न जलाए और यदि किसी को पराली जलाने की जानकारी मिले, तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या डीएलएसए गुरुग्राम के हेल्पलाइन नंबर 0124-2221501 पर संपर्क करें।