गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज : बुधवार को एचएसवीपी सर्कल गुरुग्राम की मीटिंग सेक्टर 14 यूनियन ऑफिस में हुई जिसकी अध्यक्षता सर्कल प्रधान, कमलजीत गोडिया ने की उसमें राज्य के वरिष्ठ उप प्रधान , अजीत सहरावत, राज्य महासचिव राम निवास ठाकरान ने बताया की कर्मचारीयो में अपनी मांगों को लेकर भारी रोष है, जिसको देखते हुए राज्य कमेटी ने फैसला लिया की मुख्य प्रशासक पंचकूला को अपनी 10 सूत्रीय मांगों का नोटिस दिया हुआ है। जिसमें आने वाली 17 अक्टूबर को सभी एचएसवीपी अधीक्षक अभियंता व एचएसवीपी प्रशासक कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए मुख्य प्रशासक पंचकूला के नाम ज्ञापन दिया जाएगा । अगर फिर भी उनकी सभी मांगों का समाधान नहीं हुआ तो आने वाली 6 नवंबर को मुख्य प्रशासक पंचकूला का पूरे प्रदेश से सारे कर्मचारी पंचकूला पहुंचकर मुख्य प्रशासक का घेराव करेंगें।
बुधवार की मीटिंग में सर्किल अध्यक्ष किशोर कुमार वरिष्ठ उप प्रधान , तकदीर सिंह सहरावत, विजय मल्होत्रा, वजीर सिंह, संजीव यादव, वेद सिंह, रविंदर यादव, संतोष कुमार, विष्णु बालु, कुलदीप सिंह, सुरेंद्र सिंह फोरमैन आदि मौजूद रहे।
