गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज : जिला स्तरीय बाल महोत्सव-2025 के दूसरे दिन कुल 250 बच्चों ने 30 स्कूलों का प्रतिनिधित्व करते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। उन्होंने स्केचिंग ऑन द स्पॉट, ग्रुप डांस, सोलो क्लासिकल डांस, सोलो सॉन्ग, क्ले मॉडलिंग और प्रश्नोत्तरी में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। यह 5 दिवसीय महोत्सव सिविल लाइन्स स्थित जॉन हॉल में आयोजित किया जा रहा है और इसका समापन 18 अक्टूबर को होगा।हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, चंडीगढ़ के दिशा-निर्देशों के तहत, डीसी अजय कुमार के मार्गदर्शन में यह महोत्सव आयोजित किया गया। इस अवसर पर सोनीपत की जिला बाल कल्याण अधिकारी आरती भी उपस्थित रहीं और बच्चों की प्रतिभा देखकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

गुरुग्राम की जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा हूड्डा ने आरती का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत और अभिनंदन किया।निर्णायक मंडल में अरविंद्र जीत, सपना, डॉ. विनीत कुमार, संजय सुनेजा, नरेंद्र, मोंटी शर्मा, सैलेन्द्र, डॉ. संदीप मैहरा, महिमा, प्रीति सैनी और सुनीता रानी ने बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन का मूल्यांकन किया। इस मौके पर बाल गृह के बच्चे और जिला बाल कल्याण परिषद, गुरुग्राम का पूरा स्टाफ भी मौजूद रहा।