चण्डीगढ़, सतीश भारद्वाज : मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी चण्डीगढ़ पूर्व आईपीएस अधिकारी वाईपीके आवास पर परिजनों से मिलने पहुंचे, उनसे मिलने के बाद IAS अमनीत पी. कुमार के घर के बाहर मिडिया में बयान जारी करते हुए कहा कि हरियाणा के सीनियर IPS अफसर वाई. पूरन कुमार के सुसाइड मामले को 7 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक शव का पोस्टमॉर्टम नहीं हो पाया है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार तमाशा बंद करे,एक IPS के परिवार पर प्रेशर डाला जा रहा है,उसको बंद करे। दोषी ऑफिसर्स पर एक्शन ले सरकार दिवंगत IPS का अपमान न करे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी एक्शन लेने की अपील की। राहुल ने कहा- IPS की 2 बेटियां हैं। उन्होंने अपने पापा को खोया है। उन पर बहुत प्रेशर और डिस्टरबेंस हो रहा है।
वहीं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भी IPS को श्रद्धांजलि देने चण्डीगढ़ पूर्व आईपीएस के आवास पर पहुंचे। इससे पहले हरियाणा सरकार ने DGP शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेज दिया। उनकी जगह ओम प्रकाश सिंह को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। इसी मामले से जुड़े शराब व्यवसायी के वसुली करने वाले पूर्व आईपीएस के गनमैन को पकड़कर जेल भेजने वाले केस के जांच अधिकारी रहे, एएसआई संदीप लाठर द्वारा की गई आत्म हत्या से मामले में ओर ज्यादा सस्पेंस बड़ा दिया है। उन्होंने दिवंगत अधिकारी पर भी गंभीर आरोप लगा दिए हैं, मृतक संदीप ने सुसाईड करने से पहले एक विडियो तथा सुसाइड नोट भी छोड़ा है। जिसपर भी जांच शुरू हो गई है।
