चण्डीगढ़, सतीश भारद्वाज : मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी पूर्व आईपीएस की पत्नी को सांत्वना देने चंडीगढ़ पहुंचे। हरियाणा के पूर्व IPS अधिकारी स्वर्गीय वाई पूरन कुमार सुसाइड मामला सरकार के गले की फांस बनता जा रहा है,जिसके चलते पीएम का प्रस्तावित दौरे भी रद्द कर दिया गया है। वहीं मंगलवार को 48 घंटे का अल्टीमेटम भी आज समाप्त हो रहा है, लेकिन अभी तक आईपीएस के शव का पोस्टमार्टम भी नहीं हो सका है। इसी मामले में सोमवार को केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से बातचीत की थी।

हरियाणा के सीनियर IPSअधिकारी श्री कुमार के सुसाइड मामले को 7 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक शव का पोस्टमॉर्टम नहीं हो पाया है। जोकि सरकार के लिए एक बड़ी ही अशोभनीय है, हालांकि काफी मामला सुर्खियों में आने के बाद DGP को छुट्टी पर भेज दिया, उनकी जगह ओमप्रकाश को कार्यभार सौपा है, जो 1991 बैच के आईपीएस है और दिसंबर माह में रिटायर होने वाले हैं।मगर दिवंगत IPS की IAS पत्नी अमनीत पी. कुमार DGP शत्रुजीत कपूर को पद से हटाने और रोहतक के SP रहे नरेंद्र बिजारणिया समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रही हैं। जबकि सरकार ने पहले ही रोहतक एसपी को हटा दिया था।
मंगलवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के साथ अमनीत के सरकारी आवास पर शोक व्यक्त करने पहुंचें । दोपहर बाद केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भी शोक जताने आने वाले हैं।वहीं परिवार और अनुसूचित समाज की तरफ से बनाई गई 31 सदस्य कमेटी की ओर से हुई महापंचायत द्वारा दिया गया 48 घंटे का अल्टीमेटम भी आज खत्म हो रहा है। कमेटी ने आरोपियों पर कार्रवाई न करने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी थी।वहीं बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 17 अक्टूबर को सोनीपत में प्रस्तावित प्रधानमंत्री का दौरा रद्द होने के बाद अपना दिल्ली दौरा भी कैंसिल कर दिया है। सोमवार को केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले भी परिवार को मनाने पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री सैनी से 40 मिनट तक मीटिंग की। मीटिंग के बाद अठावले ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों पर कार्रवाई होगी, लेकिन पहले पोस्टमॉर्टम कराना जरूरी है।
IPS पूरन कुमार की IAS पत्नी अमनीत पी. कुमार DGP शत्रुजीत कपूर को पद से हटाने और पूर्व SP नरेंद्र बिजारणिया को गिरफ्तार करने की बात कह रहीं हैं। आए दिन पूर्व आईपीएस सुसाइड मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पूर्व आईपीएस में सुसाइड करने से पहले हरियाणा सरकार के कई वरिष्ठ आईएएस व आईपीएस अधिकारियों तथा अपने कुछ रिश्तेदारों व वकील से भी मोबाइल पर बात की गई है। हालांकि जांच टीम ने उनकी आत्महत्या से पहले किस-किस से बात हुई खुलासा नहीं किया लेकिन उनको भी पूछताछ के लिए बुला सकती है।
पूर्व डीजीपी हरियाणा शत्रुजीत कपूर के छुट्टी पर जाने के बाद ही उन पर भी उंगलियां उठनी शुरू हो गई है। अलग-अलग सोशल मीडिया पर यह खबर चल रही है कि उन्होंने भी अपने पद का दुरुपयोग कर अपार धन संपत्ति अर्जित की है। जिस पर भी जांच होनी चाहिए। वहीं मीडिया में यह भी चल रहा है कि जिस बंसल नामक शराब व्यवसायी ने पूर्व आईपीएस के गनमैन को रिश्वत के मामले में जेल पहुंचा है उसकी रोहतक के पूर्व एसपी के साथ काफी गहरी सांठगांठ रहीं हैं।आम आदमी पार्टी के दिल्ली सरकार में मंत्री रहे संदीप ने तो केन्द्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री व एक आईएएस पर भी काफी गंभीर आरोप मीडिया के सामने जारी एक बयान में लगा दिए हैं।