
रोहतक, सतीश भारद्वाज : नवीन जयहिंद की गत दिनों अमित शाह का रास्ता रोकने के मामले को लेकर रोहतक कोर्ट में पेशी हुई ,करीब 8 साल पहले रोहतक में अमित शाह के आगमन पर एक कार्यक्रम के दौरान जयहिंद ने मरा हुआ सांड डाल दिया था, जिसके बाद जयहिंद पर पुलिस ने 3 मुकदमे दर्ज किए थे।जयहिंद गाय माता के चारे को लेकर ओर सड़कों पर घूम रही गाय माता ओर उनकी दुर्दशा को लेकर जयहिंद ने खूंटा गाड़कर नेताओ के घर गाय माता बांधकर विरोध प्रदर्शन किया था वहीं इसी अंतराल में अमित शाह का रोहतक कार्यक्रम था,जिसमें जयहिंद ने अमित शाह के सामने अपना रोष जताने के लिए मरा हुआ सांड डाल दिया जिसके बाद प्रशासन के हाथ पांव फूल गए थे।
जयहिंद 8 साल से कोर्ट में तारीख पर तारीख भुगत रहे है, जिसमें लगभग 17 पुलिस वालों की उक्त मुकदमे में गवाही हो चुकी है, जिसमें आरोप तय हो गए है ओर अंतिम फैसला नवम्बर में आएगा। वहीं गत दिनों भी अमित शाह रोहतक में पहुंचे थे जिसमें अमित शाह के पहुंचने से पहले ही जयहिंद को हाउस अरेस्ट कर लिया गया और तब तक हाउस अरेस्ट रखा जब तक अमित शाह का कार्यक्रम खत्म नहीं हुआ।गौर करने योग्य बात हैं जयहिंद जनता की समस्याओं के लिए सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते रहते है और जनता की समस्याओं को अपने बेबाक तरीके से उठाते हैं और उनकी समस्याओं का समाधान कराते हैं।
जयहिंद का कहना है कि हरियाणा में विपक्षी दलों के नेता अमित शाह से पता नहीं क्यों डरते है क्या हरियाणा के विपक्षी नेताओं को ईडी ओर सीबीआई से डर लगता है जो अमित शाह के आने पर सड़क पर उतरकर लोगों की आवाज उठाने की बजाए अपना पल्ला झाड़ लेते है