चण्डीगढ़, सतीश भारद्वाज: हरियाणा में तैनात रहे पुर्व आईपीएस अधिकारी आत्म हत्या मामला दिनों दिन तुल पकड़ा जा रहा है, जिसमें जहां प्रदेश की आईएएस लोबी नाराजगी है, वहीं राजनीतिक दलों व एससी एसटी समाज में भी आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। वहीं दिवंगत के शव का अभी तक दाह-संस्कार व पोस्टमार्टम नहीं होना भी परिवार व हिन्दू समाज के लिए बड़ी ही दुखदाई बात है। हालांकि शुक्रवार को चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी व होम सेक्रेटरी डॉ. सुमिता मिश्रा दो बार दिवंगत IG पूरन कुमार की पत्नी से मिलने के लिए उनके सरकारी आवास पर पहुंचे थे। इसमें बड़ी हैरत की बात यह सामने आ रही है कि स्वर्गीय कुमार के सुसाइड को 5 दिन हो गए हैं। लेकिन सरकार इस केस में आरोपी पुलिस महानिदेशक (DGP) शत्रुजीत कपूर और रोहतक SP नरेंद्र बिजारणिया को हटाने पर फैसला नहीं ले पाई है।जबकि दिवंगत IPS की IAS अफसर पत्नी अमनीत पी. कुमार 3 मांगों पर क्लियर स्टैंड लिए हुए हैं। पहला FIR को करेक्ट किया जाए। दूसरा DGP व SP को हटाकर उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाए।वहीं शुक्रवार रात करीब 10 बजे होम सेक्रेटरी डॉ. सुमिता मिश्रा ने पूरन कुमार की पत्नी अमनीत पी. कुमार से मीटिंग की। इसमें पोस्टमॉर्टम पर सहमति बन गई है। आज परिवार पोस्टमॉर्टम करा सकता है। पूरन कुमार की डेडबॉडी सेक्टर 16 स्थित गवर्नमेंट अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखी है। अभी शव का पोस्टमॉर्टम कहा होगा उसका स्पष्ट नहीं हुआं है परिवार PGI से कराएगा। परिवार की तरफ से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
वहीं प्रदेश सरकार ने 2 IPS अधिकारियों आलोक मित्तल और श्री चावला को प्रमोट करके DG बना दिया है। इसके बाद चर्चा उठी कि DGP शत्रुजीत कपूर को हटाकर आलोक मित्तल को कार्यवाहक DGP बनाया जा सकता है। हालांकि इस पर सरकार अभी कोई फैसला नहीं ले पाई है।इधर विपक्षी दल भी इस केस को तूल देने लग गया है। कांग्रेस के एससी सेल ने शनिवार को इसी मामले को लेकर पूरे देश में प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।
*15 अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज हो चुका*
इस मामले में गुरुवार देर रात चंडीगढ़ के सेक्टर 11 थाने में हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी, DGP शत्रुजीत कपूर और रोहतक SP नरेंद्र बिजारणिया समेत 15 वरिष्ठ अफसरों पर भारत न्याय संहिता (BNS) की धारा 108, 3(5) और एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(1)(r) के तहत FIR दर्ज की गई थी। यह हरियाणा के इतिहास में पहली बार है, इतने अफसरों पर एक साथ केस दर्ज हुआ है। वह भी एक आईपीएस अधिकारी की आत्महत्या मामले पर।
*मामले जो चर्चा में है*
DGP कपूर की छुट्टी हो सकती है। 3 अधिकारी DGP की रेस में IPS अफसर ओपी सिंह, आलोक मित्तल और अरशिंद्र सिंह चावला में से एक की DGP बनने के कयास लगाए जा रहे हैं। इसकी चर्चा इस वजह से भी शुरू हुई जब वीरवार को देर रात आलोक मित्तल के साथ CM नायब सैनी ने मीटिंग की। इसके अगले ही दिन उन्हें प्रमोट कर दिया गया। जिसके बाद आलोक मित्तल DG रैंक के IPS अफसर बन गए हैं। ओपी सिंह की जल्द रिटायरमेंट को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। आलोक मित्तल के साथ IPS अरशिंद्र सिंह चावला को भी DG रैंक मिली है।चण्डीगढ़ में दर्ज FIR में आरोपियों के नाम न होने पर पत्नी अमनीत पी. कुमार लगातार एतराज जता रही हैं। उन्होंने चंडीगढ़ पुलिस को इस मामले की एक और एप्लिकेशन देकर कहा कि FIR में आरोपी अफसरों के नाम अलग से कॉलम में नहीं लिखे गए हैं। FIR को फिक्स फॉर्मेट में लिखा जाए। इसको लेकर उनकी चंडीगढ़ की SSP कंवरदीप कौर से हॉट टॉक भी हुई है।
NCSC के चेयरमैन पहुंचेशुक्रवार शाम को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (NCSC) के चेयरमैन अशोक मकवाना दिवंगत IG पूरन कुमार के परिवार से मिलने के लिए उनके सरकारी आवास पर पहुंचे। यहां उन्होंने परिवार से करीब डेढ़ घंटे तक बात की। बाहर आकर अशोक मकवाना ने कहा कि परिवार को न्याय दिलाया जाएगा। IPS अफसर सुसाइड के बाद से प्रदेश की टॉप ब्यूरोक्रेसी में भी हड़कंप मचा हुआ है। अकसर शांत रहने वाले IAS और IPS अफसरों की एसोसिएशन में भी इस मामले पर अधिकारी अपनी अपनी राय दें रहे हैं। क्योंकि प्रदेश के कई आईएएस व आईपीएस अफसरों के खिलाफ प्रताड़ना व भेदभाव से कार्यवाही करने के कई मामले पहले भी सुर्खियों में रहे हैं। अब उन्हें भी खुलकर अपनी बात रखने कहने का समय दिखाई दे रहा है।

बता दें कि स्वर्गीय श्री कुमार ने पुलिस विभाग में हुएं प्रमोशन, तबादलें व अन्य जानकारी जनहित व सरकार हित में आरटीआई एक्ट 2005 के तहत भी मांगी थी,जिसका मामला राज्य सूचना आयोग तक भी पहुंचा था, जिसको लेकर भी पुलिस व अन्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उनसे नाराज़ रहने लगे थे। हम इसकी पुष्टि नहीं कर सकते लेकिन सूत्रों के हवाले से यह खबर निकलकर आई है। वहीं अधिकतर राष्ट्रीय पार्टियों के नेता तथा अधिकारी गण श्रीमती पी कुमार को इस दुख की घड़ी ढांढस बंधाने उनके निवास पर पहुंच रहे हैं।