चंडीगढ़, सतीश कौशिक : उत्तर भारत के पहले कॉमर्शियल इलेक्ट्रिक ट्रक बैटरी स्पेपिंग एवं चार्जिंग स्टेशन का शुभारंभ करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी का सोनीपत पहुंचने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कार्यकर्ताओं के साथ स्वागत किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भारत का पहला स्वैप-कम-चार्ज स्टेशन और ई-ट्रक का शुभारंभ सोनीपत में होना हमारे लिए गर्व की बात है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय मंत्री एच.डी. कुमार स्वामी के साथ आज सोनीपत में भारत के पहले स्वैपेबल बैटरी वाले हैवी-ड्यूटी ई-ट्रक और एकीकृत स्वैप-कम-चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन हुआ है हरियाणा के विकास को और गति देगा।

श्री बड़ौली ने कहा कि यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊर्जा स्वतंत्रता 2047 और नेट ज़ीरो 2070 के लक्ष्य की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि अब केवल 7 मिनट में बैटरी स्वैपिंग संभव होगी, जिससे लॉजिस्टिक्स को गति, लागत में कमी और प्रदूषण में कटौती होगी।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अशोक भारद्वाज, राई विधायककृष्णा गहलावत, सोनीपत विधायक निखिल मदान, विधायक देवेंद्र कादियान, सोनीपत मेयर राजीव जैन सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।