गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज : हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी इन दिनों जापान दौरे पर अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ गए हुए है, जहां उन्होंने पहले दिन जापान की 6 बड़ी कंपनियों के साथ 6 एमओयू पर हस्ताक्षर किए। जिनमें यह कम्पनियां हरियाणा में करीब 1185 करोड़ रुपए का निवेश करेगी, जिससे प्रदेश में करीब 13 हज़ार बेरोजगारों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। सीएम ने एआईएसआईएन, एयर वाटर, टीएएसआई, नम्बू, डेंसो, सोजित्ज़, निसिन, कावाकिन और टोप्पन सहित प्रमुख जापानी कंपनियों के साथ बैठकें कीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में उपकरण, औद्योगिक पुर्जे, मेटल वर्किंग उद्योगों के साथ-साथ ऑटो, ऑटो पार्ट्स और इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण क्षेत्र में बड़ी संभावनाएं हैं।
वहीं राव नरबीर ने कहा कि हमारे प्रतिनिधिमंडल ने ऑटोमोटिव, इंटीरियर, पर्यावरण, जीवन रक्षक सामग्री और सौंदर्य प्रसाधन सहित विभिन्न क्षेत्रों में कपड़ा समाधान और उन्नत सामग्री के क्षेत्र में वैश्विक अग्रणी, सेरेन कंपनी लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन पर सफलतापूर्वक हस्ताक्षर किए।यह समझौता हरियाणा के औद्योगिक परिदृश्य के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। सेरेन कंपनी लिमिटेड रोहतक में अपनी मेगा परियोजना में 220 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश करेगी, जिससे 1,700 से अधिक व्यक्तियों के लिए रोजगार के अवसर बनेंगे।
सीएम ने मंगलवार सुबह अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ टोक्यो शहर से ओसाका तक बुलेट ट्रेन में सफर किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि रास्ते में माउंट फ़ूजी का मनमोहक दृश्य देखना एक यादगार अनुभव रहा, जो जापान की परंपरा और आधुनिक नवाचार के बीच तालमेल का एक सच्चा प्रतीक है। इस यात्रा का हर कदम हरियाणा की सतत, वैश्विक रूप से प्रतिस्पर्धी प्रगति की दिशा में आगे बढ़ने की दिशा में मूल्यवान दृष्टिकोण प्रदान करता है। सीएम ने सोमवार रात को टोक्यो में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में शिरकत की। जहां उन्होंने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि गीता केवल एक धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि यह जीवन जीने की कला है। इसमें निहित कर्मयोग, सत्य, कर्तव्य और आत्मबल के संदेश आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने हजारों वर्ष पूर्व थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार का लक्ष्य गीता के सार्वभौमिक सिद्धांतों को दुनिया के हर कोने तक पहुंचाना है, ताकि मानवता को शांति, सद्भाव और सहयोग का मार्ग मिल सके।यह उनके लिए यह गर्व की बात है कि भारत के विदेश मंत्रालय के प्रयास से जापान की धरती पर अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। अब अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव भारत से बाहर अनेक देशों में मनाया गया है। यह मॉरीशस, लंदन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, यू.के. और इंडोनेशिया में मनाया जा चुका है। इसी श्रृंखला में अब विदेश मंत्रालय द्वारा 40 देशों के भारतीय दूतावास में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम में साथ गए प्रतिनिधि मंडल में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरूण कुमार गुप्ता, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के आयुक्त एवं सचिव डॉ अमित अग्रवाल, विदेश सहयोग विभाग की आयुक्त एवं सचिव अमनीत पी कुमार, हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम के प्रबंध निदेशक तथा उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के महानिदेशक यश गर्ग सहित साथ गए अन्य सिक्योरटी अधिकारी उपस्थित रहे।
