गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज : गुरुग्राम में साइबर ठगों ने मेट्रिमोनियल साइट पर एक युवती को झांसा देकर फंसाया और उसे गिफ्ट भेजने के नाम पर एक लाख 88 हजार रुपये की ठगी कर ली। युवती की शिकायत पर साइबर थाना दक्षिण पुलिस ने केस दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार बादहशाहपुर क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली पीड़ित युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बीते दिनों मेट्रिमोनियल साइट पर कुछ खोज रही थीं। इसी दौरान उनसे एक युवक ने बातचीत शुरू की थी। दो-तीन दिनों तक बातचीत करने के बाद उसने कहा कि वह उनके लिए एक गिफ्ट भेज रहा है।युवती उसकी मिठी मिठी बातों में आकर अपने आफिस का एड्रेस भी दे दिया। दो दिन बाद युवती के पास एक अंजान नंबर से फोन आया। जिसने कहा कि वह कस्टम विभाग से है, उनके नाम से एक गिफ्ट आया है,जिसमें भारी राशि लग रही है। इसलिए उन्हें इसके लिए चार्ज देना पड़ेगा। इस तरह पीड़ित युवती से पैसे मंगाकर ठग लिया गया। साईबर अपराध शाखा पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है।