गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज : बुधवार को एचएसवीपी कर्मचारी यूनियन की सर्कल कार्यकारी की मीटिंग सेक्टर 14 यूनियन कार्यालय में सर्कल प्रधान कमलजीत गोडिया की अध्यक्षता में हुई । जिसमें मुख्य वक्त के तौर पर राज्य महासचिव राम निवास ठाकरान ने बताया की राज्य कार्यकारिणी ने कल मुख्य प्रशासक पंचकूला को कर्मचारीयों की मांगों का 10 सूत्रीय मांग पत्र का नोटिस दे दिया है, जिसमें संघर्ष की रूपरेखा के बारे में बताया की दिनांक 9 अक्टूबर 2025 को एचएसवीपी उप मंडल अधिकारी व कार्यकारी अभियंता के कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए मुख्य प्रशासक पंचकूला के नाम ज्ञापन दिया जाएगा।
वहीं आगामी 17 अक्टूबर 2025 को एचएसवीपी अधीक्षक अभियंता व एचएसवीपी प्रशासक गुरुग्राम के कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए एचएसवीपी मुख्य प्रशासक पंचकूला के नाम ज्ञापन दिया जाएगा।अगर फिर भी समय रहते कर्मचारियों की मांगों का समाधान नहीं हुआ तो संस्था मजबूर होकर कठोर कदम उठाने पर मजबूर हो जाएंगी। जिसके लिए आगामी 6 नवंबर 2025 को एचएसवीपी मुख्य प्रशासक पंचकूला चंद्रशेखर खरे के कार्यालय पर रैली प्रदर्शन भुख हड़ताल करेंगे । मीटिंग में यूनियन के राज्य चैयरमेन अजीत सहरावत, रविंद्र यादव, वेद प्रकाश,वजीर सिंह, सर्कल चैयरमेन किशोर कुमार, संतोष कुमार, विजय मल्होत्रा, संगठन सचिव रविंद्र यादव, वेद शर्मा, इब्राहिम,जिले गुर्जर, नेमाराम व कुलदीप सिंह आदि मौजूद रहे।
