
गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज : नागरिकों की पेयजल आपूर्ति एवं बिल संबंधी शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नगर निगम गुरुग्राम अब विभिन्न क्षेत्रों में विशेष समाधान कैंप आयोजित करेगा। इन कैंपों के माध्यम से निगम नागरिकों की समस्याओं को मौके पर ही सुनकर निपटान करेगा, जिससे लोगों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।
निगम प्रवक्ता सतबीर रोहिल्ला ने बताया कि इसी क्रम में पहला विशेष कैंप का आयोजन आगामी शनिवार 11 अक्टूबर को प्रातः: 10 बजे से पालम विहार क्षेत्र में लगाया जाएगा। यह कैंप नगर निगम गुरुग्राम से मनोनीत पार्षद विक्रांत यादव की पहल पर आयोजित किया जा रहा है। नगर निगम के आयुक्त प्रदीप दहिया के अनुसार कैंप में नागरिकों के वाटर बिल से संबंधित त्रुटियों का मौके पर ही निवारण किया जाएगा। साथ ही, बिल अदायगी की सुविधा भी वहीं उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे उपभोक्ताओं को सुविधा हो और समय की बचत हो सके। आगामी दिनों में ऐसे विशेष समाधान कैंप शहर के अन्य वार्डों और क्षेत्रों में भी लगाए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके और पेयजल बिलिंग व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाया जा सके।
वहीं निगम पार्षद विक्रांत यादव ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य नागरिकों को पारदर्शी और सुविधाजनक सेवा प्रदान करना है। उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में कैंप में पहुंचकर अपनी समस्याओं का समाधान कराए।