गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज : नगर निगम गुरुग्राम ने बुधवार को अनाधिकृत निर्माण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए बादशाहपुर स्थित तपस्या ग्रांड वॉक मॉल के सामने स्थित एक बड़े कमर्शियल भवन को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया। इस कार्रवाई का नेतृत्व डीटीपी आरएस बाट ने किया।
निगम प्रवक्ता ने बताया कि बादशाहपुर क्षेत्र में बने उक्त बिल्डिंग लगभग 1000 वर्ग गज में बिना किसी अनुमति के बनाया गया था और इसमें विनायक फर्नीचर शोरूम संचालित हो रहा था। नगर निगम ने पहले ही भवन मालिक को शो कॉज नोटिस और डिमोलिशन ऑर्डर जारी किया था, लेकिन भवन मालिक की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। 29 सितंबर को निगम ने फिर से भवन को खाली करने का नोटिस जारी किया। नोटिस में कहा गया कि पूर्व में हरियाणा नगर निगम अधिनियम 1994 की धारा 261(1) के तहत दिनांक 2 जनवरी 2024 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, लेकिन उसके बावजूद अवैध निर्माण कार्य जारी रहा। इसके बाद डिमोलिशन ऑर्डर भी जारी किया गया, परंतु भवन मालिक राजेश द्वारा निर्माण को रोका नहीं गया। बुधवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे डीटीपी आरएस बाट के नेतृत्व में जेसीबी और पुलिस बल की मौजूदगी में नगर निगम के जोन-1 एनफोर्समेंट टीम ने मौके पर पहुंचकर अनधिकृत भवन को जमींदोज कर दिया। हालांकि कार्रवाई के दौरान भवन मालिक ने व्यवधान डालने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की सक्रियता के कारण कार्रवाई सफलतापूर्वक पूरी की गई। नगर निगम के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि ऐसे अवैध निर्माण पर भविष्य में भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि शहर में नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके।
