गुरुग्राम,सतीश भारद्वाज : गुरुग्राम में रविवार को एक घरेलू झगड़े से तंग आकर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर पति पत्नी ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। युवक ने पहले अपनी पत्नी की चुन्नी से गला घोंटा इसके बाद खुद भी सुसाइड कर लिया। सुसाइड करने से पहले युवक ने अपने दोस्त को एक वीडियो भी बनाकर भेजा था।दोस्त ने जैसे ही वीडियो देखा तुरंत घटना की सूचना सेक्टर-10 थाना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को फ्लैट के अंदर से दोनों पति-पत्नी के शव मिले। महिला का शव नीचे फर्श पर पड़ा था और उसके गले में चुन्नी बधी थी, जबकि पति का शव फंदे से लटका हुआ था।पुलिस एफएसएल, फिंगर प्रिंट टीमों ने मौके की जांच की। इस दौरान पता चला कि महिला का गला दुपट्टे से घोटा गया था।
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि युवक उत्तर प्रदेश और युवती पश्चिम बंगाल की रहने वाली थी। दोनों की 3 साल पहले परिवार की रजामंदी से अरेंज मैरिज हुई थी।पुलिस ने फिलहाल दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए रखवा कर परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। परिवार वालों के आने के बाद सोमवार को शवों का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।

पुलिस के अनुसार बताया गया है कि दोनों युवा पति-पत्नी मिलेनियम सिटी सोसाइटी के टावर 7 में 13वें फ्लोर पर कमरा नंबर 1305 में रहते थे। जिनकी पहचान 30 वर्षीय अजय कुमार और 28 वर्षीय स्वीटी शर्मा के रूप में हुई है। अजय उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और स्वीटी पश्चिम बंगाल के आसनसोल की रहने वाली थी। उनकी 3 साल पहले अरेंज मैरिज हुई थी। दोनों गुरुग्राम की एक आईटी कंपनी में काम करते थे। स्वीटी का इन दिनों वर्क फ्रॉम होम चल रहा था।
पुलिस के अनुसार अजय के दोस्त ने पुलिस को बताया कि उसके पास 5 बजे अजय का वीडियो आया था। उसमें अजय सुसाइड करने की बात कर रहा था। वीडियो में देख ऐसा लग रहा था,जैसे दोनों पति-पत्नी में काफ झगड़ा हुआ है। दोस्त ने बताया कि पहले भी अजय ने झगड़े की जानकारी उसे दी थी। सेक्टर 10 थाना पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक दृष्टया प्रतीत होता है कि युवक ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर फंदे से खुद आत्महत्या कर ली। एफएसएल, फिंगर प्रिंट टीमों ने मौके के सबूत लेकर आगे की आवश्यक कार्रवाई करने में जुट गई है।