गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :गुरुग्राम में शुक्रवार को मानेसर निगम क्षेत्र के गांव काकरोला- भागरोला में बन रही अवैध औद्योगिक कॉलोनी तथा वेयरहाउस पर डीटीपी विभाग ने बुलडोजर चलाया, जिसमें करीब 12 अवैध वेयरहाउस शामिल थे। मानेसर तहसील के राजस्व सीमा काकरोला-भांगरोला गांव में टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग की प्रवर्तन टीम ने उक्त कार्रवाई को अनजाम दिया। डीटीपी अमित मधोलिया के नेतृत्व में टीम ने लगभग 7 एकड़ भूमि पर फैली अवैध औद्योगिक कॉलोनी को भारी पुलिस की मोजुदगी में ध्वस्त कर दिया।
सेक्टर-87 में स्थित उक्त जमीन सार्वजनिक एवं अर्द्ध-सार्वजनिक उपयोग के लिए अधिसूचित की हुई है। यह कार्रवाई पिछली घटना के बाद अतिरिक्त सतर्कता के साथ की गई। इससे पहले 8 सितंबर को इसी कॉलोनी में ध्वस्तीकरण अभियान के दौरान विभागीय टीम पर ग्रामीणों ने सरकारी अमले पर पथराव किया था। उस हमले में एक जेसीबी ऑपरेटर गंभीर रूप से घायल हो गया था, वहीं जेसीबी मशीनों को नुकसान पहुंचा था और कर्मचारियों से हाथापाई कर कैमरे का रिकॉर्डिंग कार्ड भी छीन लिया गया था।डीटीपी द्वारा कार्रवाई के दौरान करीब 200 पुलिसकर्मी रैपिड एक्शन फोर्स और बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट तहसीलदार मौके पर मौजूद रहे, इससे पहले की पथराव घटना के तुरंत बाद ड्यूटी मजिस्ट्रेट और एटीपी राहुल डबरा की शिकायत पर खेड़की दौला थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।एएएे पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों सत्यवीर, अजीत कुमार और रामअवतार (सभी निवासी काकरोला) को गिरफ्तार भी किया था।
पिछली घटना को ध्यान में रखते हुए, इस बार प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हुए थे।ध्वस्तीकरण इस व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के कारण पूरा ऑपरेशन बिना किसी बाधा के सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। विभाग ने फरवरी 2025 में ही इन अवैध निर्माणकर्ताओं को कारण बताओ नोटिस और रेस्टोरेशन आदेश जारी किए थे।हालांकि कोई संतोषजनक जवाब या अनुपालन न होने के कारण शुक्रवार को यह बड़ी कार्रवाई की गई। डीटीपीई अमित मधोलिया ने बताया कि शहरी विकास और नियोजन कानूनों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि अवैध निर्माणों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। मधोलिया ने यह भी स्पष्ट किया कि पथराव प्रकरण में शामिल लोगों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई जारी है और भविष्य में भी इसी सख्ती के साथ ऐसे अभियान जारी रहेंगे।