गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज : अदोरावली ग्रीन वॉल प्रोजेक्ट के अंतर्गत प्राकृतिक धरोहर के संरक्षण और मातृत्व के प्रति सम्मान प्रकट करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन गुरुग्राम एवं वन विभाग हरियाणा द्वारा शनिवार 2 अगस्त को प्रातः 10:00 बजे, अरावली वन क्षेत्र, सेक्टर-54 में ‘मातृ वन’ का शुभारंभ किया जाएगा। यह आयोजन वन महोत्सव 2025 के अवसर पर संपन्न होगा, जो पर्यावरणीय चेतना के साथ-साथ सामाजिक भावनाओं को भी सशक्त करेगा।
जिला प्रशासन के प्रवक्ता ने बताया कि ‘मातृ वन’ की संकल्पना केवल वृक्षारोपण की पारंपरिक प्रक्रिया नहीं है, बल्कि यह मातृत्व के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करने का एक सजीव माध्यम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के माध्यम से नागरिकों को अपनी माताओं की स्मृति या सम्मान में पौधारोपण हेतु प्रेरित किया जाएगा, जिससे हरियाली बढ़ेगी और भावनात्मक जुड़ाव भी उत्पन्न होगा।
प्रवक्ता ने बताया कि आगामी पीढ़ियों को एक स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण देने के उद्देश्य आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम में
भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य तथा ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में पधारेंगे। उनके साथ पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव की गरिमामयी उपस्थिति भी रहेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा सरकार के वन एवं उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह करेंगे। इसके अतिरिक्त, गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा तथा सोहना के विधायक तेजपाल तंवर विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
प्रवक्ता ने बताया कि डीसी अजय कुमार के मार्गदर्शन में आयोजन की सभी तैयारियाँ पूर्णता की ओर हैं तथा समस्त व्यवस्थाओं की निगरानी उप वन संरक्षक राज कुमार (आईएफएस) के नेतृत्व में की जा रही है। मातृ वन अभियान में जिला की सभी आरडब्ल्यूए सहित आस-पास के जिलों की सामाजिक, धार्मिक, शिक्षण व अन्य संस्थाओ से सक्रिय सहभागिता के लिए आह्वान किया गया है।