गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज : हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत एवं डीसी अजय कुमार के मार्गदर्शन में शनिवार को आबकारी एवं कराधान विभाग, गुरुग्राम में श्रम दान गतिविधि का आयोजन किया गया। श्रम दान अभियान में स्नेह लता यादव, संयुक्त आबकारी एवं कराधान आयुक्त, गुरुग्राम (रेंज) के नेतृत्व में विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उत्साहपूर्वक शामिल हुए। विशेष रूप से एन.आर. फुल्ले, डीईटीसी (एसटी) गुरुग्राम दक्षिण; अनुपमा सिंह, डीईटीसी गुरुग्राम पूर्व; शोभिनी माला, डीईटीसी (एसटी) गुरुग्राम उत्तर; श्रिया चाहर, डीईटीसी गुरुग्राम पश्चिम; अमित भाटिया, डीईटीसी (एक्साइज) गुरुग्राम पूर्व; अशोक पंचाल, डीईटीसी (एक्साइज) गुरुग्राम पश्चिम इस गतिविधि में मौजूद रहे।अभियान के दौरान विभागीय परिसर के सभी हिस्सों जैसे कि कार्यालयीन फ्लोर, बाग-बगीचे, पार्किंग क्षेत्र तथा खुले स्थानों की सफाई की गई। कचरे को एकत्र कर उसका उचित निस्तारण किया गया, गंदगी और खरपतवार हटाए गए तथा विभागीय भवन और प्रांगण को स्वच्छ और आकर्षक रूप प्रदान किया गया। पूरे परिसर में स्वच्छता का माहौल बनाए रखने के साथ ही प्रतिभागियों ने स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने का संकल्प भी लिया।

अभियान में नवीन गुप्ता अधिवक्ता एवं अध्यक्ष हरियाणा टैक्स बार एसोसिएशन ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया और अभियान को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया।कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच स्वच्छता और स्वास्थ्य के आपसी संबंधों पर भी जागरूकता फैलाई गई। साथ ही टैक्स बार एसोसिएशन गुरुग्राम एवं उद्योगपतियों को भी स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के महत्व से अवगत कराया गया। प्रतिभागियों ने यह भी माना कि इस प्रकार की सामूहिक गतिविधियां न केवल संस्थानों की छवि को बेहतर बनाती हैं बल्कि सामुदायिक सहयोग और जिम्मेदारी की भावना को भी और मजबूत करती हैं। विभागीय अधिकारियों ने संकल्प लिया कि भविष्य में भी इसी प्रकार की गतिविधियों को निरंतर जारी रखते हुए स्वच्छता अभियान के लक्ष्यों को सक्रिय रूप से पूरा किया जाएगा।