


गुरुग्राम,सतीश भारद्वाज : रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने बाहरवाली कॉलोनी स्थित एचएचएस न्यूज चैनल के पत्रकार अनिल यादव,जेपी शर्मा पत्रकार के कार्यालय पर राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पूर्व जिला उप प्रमुख संजीव कुमार की अध्यक्षता में पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया। उन्होंने सभी पत्रकारों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए पत्रकारों को पैन- डायरी, पुष्प गुच्छ फूलमाला एवं शॉल ओढाकर अभिनन्दन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत का लोकतंत्र उसके चौथे स्तंभ अर्थात् प्रेस और मीडिया के बिना अधूरा है। राष्ट्रीय प्रेस दिवस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि एक अवसर है, जब हम प्रेस की स्वतंत्रता, जिम्मेदारी और उसकी शक्ति का सम्मान करते हैं। डिजिटल मीडिया ने सूचनाओं को जन-जन तक पलक झपकते ही पहुँचाने का काम किया है, लेकिन इससे सूचनाओं की गुणवत्ता और सत्यता पर संदेह भी उठता है। उन्होंने आगे कहा कि पत्रकारिता का एक समृद्ध इतिहास रहा है। यह भूमि स्वतंत्रता संग्राम में अग्रणी भूमिका निभाने वाले पत्रकारों और संपादकों की कर्मभूमि रही है। हमारे पत्रकारों ने हमेशा समाज के कमजोर वर्गों की आवाज को प्रमुखता दी है और सत्यनिष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है।
इस अवसर पर पूर्व जिला उप प्रमुख संजीव कुमार,पत्रकार मुकेश सैनी एवं भाजपा मण्डल महामंत्री शिवचरण सीमार ने मीडिया को सशक्त करने में राज्य सरकार की भूमिका तथा उपलब्धियों की भी चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि सरकार ने राज्य में पत्रकारों के हितों की सुरक्षा के लिए कई ठोस कदम उठाए गये हैं। पत्रकारों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पत्रकार कल्याण योजना की शुरुआत की गई है, जिससे पत्रकारों और उनके परिवारों को सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा मिल सके। इसके अलावा, राज्य में डिजिटल मीडिया के प्रसार को देखते हुए सरकार ने पत्रकारिता और मीडिया स्टडीज के लिए उत्कृष्ट संस्थानों की स्थापना की है, जहाँ युवा पत्रकारिता के नवीनतम कौशल सीख रहे हैं।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पत्रकारिता को सशक्त बनाने के लिए सूचना और जनसंपर्क विभाग के माध्यम से वृहद स्तर पर सूचना का प्रसार किया जा रहा है। हरियाणा के दूर-दराज के गाँवों तक सरकारी नीतियों, योजनाओं और उपलब्धियों को पहुँचाने का कार्य मीडिया ने बेहद सफलतापूर्वक किया है। इसके लिए, राज्य ने स्थानीय भाषा और डिजिटल माध्यमों का उपयोग बढ़ाया है ताकि हर वर्ग तक सटीक और प्रभावी जानकारी पहुँच सके। शिक्षा के क्षेत्र में भी सरकार के प्रयासों को मीडिया ने जन-जन तक पहुँचाया है,जिससे राज्य में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ी है।
राष्ट्रीय प्रेस दिवस के इस मौके पर जिले के वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण सभ्रवाल ने कहा कि प्रेस को भ्रामक खबरों को दूर करने का प्रयास करना चाहिए तथा अर्द्ध सत्य से बचना चाहिए। इस अवसर पर पूर्व पार्षद विनोद चौधरी, दिनेश यादव, बसंत चौहान मुसेदपुर, राहुल चौहान महचाना , राहुल यादव, प्रमोद सभ्रवाल, शहंशाह, जितेन्द्र, प्रदीप खेडा, अजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।
