गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज: निगम क्षेत्र के गांव रामगढ़ ढाणी (वार्ड संख्या-18) में 600 मिमी डायमीटर की मुख्य सीवरेज पाइप लाइन की सफाई कार्य का शुभारंभ सोहना विधायक तेजपाल तंवर द्वारा किया गया। यह कार्य सुपर सकर मशीन की मदद से किया जा रहा है ताकि सीवरेज लाइन में जमा गाद और रुकावटों को प्रभावी रूप से हटाया जा सके। उद्घाटन अवसर पर वार्ड पार्षद, कार्यकारी अभियंता प्रदीप तथा ग्राम के वरिष्ठ नागरिक भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विधायक तेजपाल तंवर ने कहा कि सरकार और नगर निगम गुरुग्राम द्वारा गांवों और शहरी क्षेत्रों में सीवरेज व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुपर सकर मशीनों के माध्यम से सफाई कार्य करने से नालों और पाइप लाइनों में जमी गाद को पूरी तरह निकाला जा सकता है, जिससे सीवरेज जाम की समस्या नहीं रहती। विधायक ने कहा कि सीवरेज नेटवर्क के सुचारू संचालन से गांव के लोगों को जलभराव और दुर्गंध जैसी समस्याओं से राहत मिलेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सफाई कार्य को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाए।यह कार्य ग्रामीणों की लंबे समय से चली आ रही मांग पर शुरू किया गया है। सुपर सकर मशीन से सफाई होने के बाद सीवरेज व्यवस्था बेहतर होगी और बरसात के दौरान जलभराव की समस्या से भी निजात मिलेगी।


ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों ने विधायक व नगर निगम प्रशासन का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस प्रकार की तकनीकी सफाई से गांव की स्वच्छता और स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। इस कार्य के पूर्ण होने से रामगढ़ ढाणी क्षेत्र में सीवरेज व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित होगी और स्थानीय निवासियों को बड़ी राहत मिलेगी।