गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज : नगर निगम गुरुग्राम की मेयर श्रीमती राजरानी मल्होत्रा ने पुराने नगर निगम कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न शाखाओं का जायजा लिया और उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।मेयर ने कहा कि निगम कार्यालय में आने वाले नागरिकों को बेहतर सुविधा एवं त्वरित सेवा मिलनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को सख्त चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि नागरिकों से संबंधित सभी फाइलों और शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।निरीक्षण के दौरान मेयर ने कार्यालय परिसर की साफ-सफाई, नागरिक सेवा केंद्र, रिकॉर्ड रूम तथा शिकायत निवारण कक्ष का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि नगर निगम का उद्देश्य शहरवासियों को सुविधाजनक वातावरण और पारदर्शी प्रशासन देना है। मेयर राजरानी मल्होत्रा ने कहा कि सभी विकास कार्यों और जनहित योजनाओं को तय समय सीमा में पूरा किया जाए ताकि नागरिकों को उनका लाभ शीघ्र मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि निगम कर्मियों का व्यवहार जनता के प्रति सहयोगात्मक होना चाहिए, क्योंकि नगर निगम जनता की सेवा के लिए ही है।इस मौके पर निगम के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। मेयर ने अंत में यह दोहराया कि उनका लक्ष्य गुरुग्राम को स्वच्छ, सुव्यवस्थित और नागरिक-अनुकूल शहर बनाना है, और इसके लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा।